- hashtagkalakar
Apne Bas Ki Baat Nahi Rokle Dilko - Hindi Song
By Rudresh Vyas
अपने बस की बात नहीं रोक ले दिल को (2)
प्यार करना तो है जरूरी पुच्छ सभी को
अरे इस्से पुछो, उससे पुछो, पुछो पुछो
हा इस्से पुछो, उससे पुछो, पुछो पुछो
किस के बस की बात है बोले मुजको
अपने बस की बात नहीं रोक ले दिल को
तेरा पिछा मैं करता हूं,
तेरी राह को तकता हूं,
तेरे न चाहते हुए भी जानम,
क्या क्या मैं करता हूं
दीवाना कहले या पागल कहले मुझको (2)
पर कौन जगमे है सयाना बोले मुझको
अपने बस की बात नहीं रोक ले दिल को
प्यार करना तो है जरूरी पुच्छ सभी को
तेरी याद में जीता हूं,
तेरे ख्वाबो में खोता हूं,
बिन तेरे न जिउंगा में,
बस ये वादा में करता हूं
जीना हुआ दुशवार मेरा अब तेरे बिन तो (2)
पर कौन जिया है यार बिन बोले मुजको
अपने बस की बात नहीं रोक ले दिल को
प्यार करना तो है जरूरी पुच्छ सभी को
By Rudresh Vyas