By Seema CK
पूरी दुनिया से लड़ सकती हूँ मैं तेरे लिए,
भगवान का भी कर लूंगी मैं सामना तेरे लिए,
कोई और अपने बीच आ जाए मुमकिन ही नहीं,
तू सिर्फ़ मेरा है, मैं भी बनी हूँ सिर्फ़ तेरे लिए,
मुझसे दूर होकर तू तेरे लिए मेरी शिद्दत, मेरी इबादत का इम्तिहान ना ले,
करूंगी मैं इंतज़ार हर जन्म में तेरे लिए,
अनंत उम्मीद है मुझे कि तू मुझे वापिस मिलेगा जरूर,
जीते-जी तो क्या, मरने के बाद भी इंतज़ार करूंगी मैं उस पल के लिए,
भले ही तूने अब ठुकरा दिया हो मुझे,
लेकिन हम दोनों की अंतरात्मा गवाह है कि तूने भी मुझे अपना खुदा माना था,
भले ही माना हो एक पल के लिए,
मेरी पूरी ज़िंदगी, मेरा हर जन्म कुर्बान है उस सत्कार के लिए,
जो मैंने महसूस किया था तेरे दिल में मेरे लिए,
तू तो जानता ही है मैं कितनी पागल हूँ,
मैं जान भी दे सकती हूँ तेरे प्यार के लिए,
कभी सोच भी नहीं सकती थी मैं कि अपने रिश्ते में ऐसा वक्त भी आ सकता है,
कि तड़पती रह जाऊंगी मैं तेरे पलभर के दीदार के लिए,
भले ही मेरे कानों को कम सुनाई देता है,
मगर फिर भी मैं हर पल तरसती हूँ तेरे मुँह से मेरे नाम की पुकार के लिए,
एक साधारण-सा इंसान है तू दुनिया के लिए,
लेकिन भगवान है तू मेरे लिए !!
By Seema CK
True and diving form of
So emotional, sensible and
So heartfelt and breathtaking
अत्यंत भावुक एवम आकर्षक रचना है
Astonishing and outstanding