top of page

Aap Hi Se Nikli Hoon

By Pratibha Kapoor


आप से मैं निकली हूँ

मगर आप तो मैं हूँ नहीं

आप का ही हिस्सा हूँ

मगर आप नहीं हूँ मैं।


आप की ये हार नही

ना कोई जीत मेरी है

बदलते हुए समय ने

यह लकीर खींची है।


प्यार कम होता नहीं

प्यार बढ़ ही जाता है

समय के साथ हर एक को

अपना रास्ता बनाना है।





कुछ दूसरों के पैरों पे


कदम रख चलते हैं

कुछ अपनी ही रूख

बदलते हैं

हर एक किसी मकसद से

इस जहां मे आता हैं।


आप ही से निकली हूँ

आप का ही अंश हूँ

दिल पे घाव आप के

दिल दुखे मेरा भी

प्यार मगर कम नही।


दुआ मेरी रब से है

रास्ते अलग तो क्या

प्यार हम सदा करें

जब तक जहां रहे

आप ही से निकली हूँ

आप ही की बेटी हूँ।




By Pratibha Kapoor






52 views1 comment

Recent Posts

See All

My Antidote

Avarice

1 Comment

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
lens baad
lens baad
May 23, 2023
Rated 5 out of 5 stars.

Heart

Like
bottom of page