Aao Toh Chale Aana Ae Waqt
- Hashtag Kalakar
- Sep 9, 2023
- 1 min read
Updated: Sep 3
By Monika Sherawat
आओ तो चले आना पर
चुपचाप से गुजर जाना, ए वक्त
सुना है इस बार खुशियां लेकर आए हो,
बेवक्त की बहार लाए हो।
अब इस दिल को खुशियों की तलाश नही,
बहार दिल को आती रास नहीं।
दर्द नसीब है , मंज़िल करीब है,
अब शोर नहीं ख़ामोशी है,
कुछ ऐसी मेरी कहानी है।
By Monika Sherawat

Comments