Aahat Or Bagawat
- Hashtag Kalakar
- May 11, 2023
- 1 min read
By Laxman Dan
धरती पर आ गिरा है चाँद, अंबर में यह इंकलाब कैसा । ठहरे समंदर में लहरे उठ रही खामोश जल में यह सैलाब कैसा ।।
जुल्म की हदें पार हुई
फिर भी चुप्पी, यह जवाब कैसा । किसी बगावत की यह आहट है कुछ बदलने की चाहत है
आज गए, आज गए सरताजों के ताज गए कलंदर-सा यह नवाब कैसा ।।
देख कुछ ऐसा जो औकात पार करें
जो औकात में रहे फिर वो ख्वाब कैसा ।
काले लोग, प्यारा अंधियारा, चराग जला कि हाथ कटे
फिर हाथों में यह मेहताब कैसा ।।
किसी बगावत की यह आहट है
कुछ बदलने की चाहत है
By Laxman Dan

Comments