नफरत
- Hashtag Kalakar
- Nov 7
- 1 min read
By Manpreet Singh
इश्क़ से अगला शहर, नफरत का होता है
अब नफ़रत की दहलीज़ पर अगर आ ही गए हो तो-
ख़ुदा खैर करे
बस तुम नफरत मुझसे करना-
मेरी यादों से नहीं,
साथ गुज़रे ही काफ़ी लम्हे
बस तुम नफरत मुझसे करना-
उन लम्हों मै की उन बातों से नहीं,
इस दिल को माना जाता है एक समंदर जज़्बातों का
बस तुम नफरत मुझसे करना-
मेरे लिए तुम्हारे दिल मैं उन जज़्बातों से नहीं,
ये नायब होते है इश्क़ मैं दिए हुए वो तोफ़े
बस नफरत तुम मुझसे करना-
मेरी तुम्हें दी हुई उन सौग़ातों से नहीं,
मिलना-बिछड़ना तो चलो माना जाता है खेल मुक्कदर का
बस नफरत तुम मुझसे करना-
जिस वजह से तुम रुक्सत हुए हो उन हालातों से नहीं
सुना है, इश्क़ से अगला शहर नफ़रत का होता है।।
By Manpreet Singh

Beautiful......🥰🌸
❤️
❤️✨️
💜💜