"गुरु"
- Hashtag Kalakar
- Oct 16
- 1 min read
By Aadesh Chauhan
जिससे भी हम कुछ अच्छा सीखें
कहलाता वही गुरु है,
जिसकी प्रेरणा से हम आगे ही बढ़ते
होता वही हमारा गुरु है।
अपने संचित ज्ञान और अनुभव से
दिखाए हमें जो सही राह,
सदा हमारा भला और तरक्की चाहे
होता वही सच्चा गुरु है।
माता,पिता,भाई,बहन,रिश्तेदार
दिन प्रतिदिन बहुत कुछ सिखलाते,
दोस्त,सहेली,सहपाठी,सहकर्मी से भी
हम अमूल्य ज्ञान लेते रहते।
अड़ोसी,पड़ोसी या कोई भी अंजान
जाने अनजाने में देते हैं हमें ज्ञान,
बच्चों से आधुनिकता और तकनीक सीखते
क्योंकि इसमें ये ही हमारे गुरु हैं।
किताबी ज्ञान कराने वाले विद्यालय
और कॉलेज के गुरुजन,
लेकिन वास्तविक ज्ञान कराता जीवन
है बनता बाद में सबसे बड़ा गुरु।
रोज़मर्रा के खट्टे मीठे अनुभवों
और जीवन संघर्षों के थपेड़ों से,
मिलता असल कीमती ज्ञान इनसे
तब होते ये ही हमारे महागुरु हैं।
By Aadesh Chauhan

Comments