Bhed
- Hashtag Kalakar
- Sep 5, 2023
- 1 min read
Updated: Aug 2
By Deepshikha
तुम अपनी तरफ की कहानी पे अटके हुए हो,
और मैं अपनी तरफ की कहानी से संतुष्ट हूँ।
तुम्हारा पक्ष मैं कभी तुम्हे रखने नहीं देता,
और मेरे पक्ष में इतना वज़न नहीं, की तुम्हे तर्क दे सकूँ।
सच, तुम निपुण होकर भी क्या, मैं शब्दकोश होकर भी क्या।
मैं यहाँ भीड़ का एक हिस्सा बनके रह गया हूँ,
वहाँ तुम खुद में ही कहीं लापता होते जा रहे हो।
पीछे मुड़कर तुम देखना नहीं चाहते,
और आगे शायद मैं बढ़ना नहीं चाहता।
सच,रुक तुम नहीं पाते ,चल मैं नहीं पाता।
तुम्हे सुकून है वक़्त की चहल पहल से,
मुझे बेचैनी होती है पल पल ठहराव से।
तुम खुश हो मेरे जीवन के चटपटे स्वाद से,
मुझे चिड है तुम्हारे जीवन के फीकेपन से।
सच,तुम वहाँ होकर भी क्या,मैं यहाँ होकर भी क्या।
आज तुम प्रेम स्वीकार नहीं कर पाते,
और मैं कल की मोहब्बत अस्वीकार नहीं कर पाता।
सच,हाँ वही जिसे तुम खूबसूरती से छुपा लेते हो,
सच,हाँ वही जो चाहकर भी मैं तुमसे कह नहीं पाता।
सच ,भेद तो क्या ही है, तुममें और मुझमें.....
By Deepshikha

Comments