top of page
  • hashtagkalakar

5. Pyaar Ka Ehsaas

Updated: Jun 12

By Shashi Shikha



आज की बा त, है है बहुत ही ख़ा स,

क्यों कि .....उकेर रही हूँ इन शब्दों में मैं अपने जज़्बा त!

उस दि न, जब उसके घर की दहली ज़ पर चढ़ते चढ़ते सां स फूली … तो ऊपर से उसकी आवा ज़ आयी -'Just one more' मैंने चौं कते हुए यही सो चा - तुम्हें मेरा इंतज़ा र है!

और एहसा स खुद के ख़ा स हो ने का / I am worth it.

दरवा ज़े से अंदर आने तक, मन के द्वन्द से जूझते हुए – कि क्या कहकर मि लना ठी क रहेगा ?

अपनी गहरी नि गा ह मुझपर टि का ये - पहले बो से मा थे पर, पहली हरकत धी रे से अपने करी ब ला ने की , अपने आग़ो श में भरने की और का न में हलके से बो लना - ‘I missed You’

मैंने अपने तेज़ी से धड़कते दि ल में यही सो चा –‘Wow ! I am desired!’

और एहसा स खुद के ख़ा स हो ने का / I am worth it




एक दि न, कुछ कहा सुनी के हो ने से , और मेरे गुस्सा हो ने पर , कुछ बा ता -बा ती बो लने पर,

तुमने मुझे ध्या न से सुना और हा थों में मेरे हा थ लेकर कहा - 'I am sorry '

और मैंने अपने नरम हो ते हुए दि ल में यही सो चा -

'Oh !तुम मुझे समझ पा ए। प्या र की लहर दौ ड़ गयी ….. और एहसा स खुद के ख़ा स हो ने का / That I am indeed worth it!

एक शा म तुमसे मि लकर, दि ल भर, भर आया

हो ठ कां पे, मन भर्रा या , आंसू आप ही आप बह नि कले, मैंने तुम्हें पकड़ कर तुम्हीं को भि गो दि या .

उन ९० मि नटों में तुमने मुझे जकड़ कर रखा , मेरे आंसू पों छे और धी रे से पूछा -‘क्या हुआ है?’ सि र्फ २ बा र

मैंने अपने शां त मन में यही सो चा - तुम्हा री ख़ा मो शी में सुकून है. मेरे एहसा स की की मत है, और एहसा स खुद के ख़ा स हो ने का . I am, Ah! Worth it!

उस रा त की बा त कहूँ मैं क्या …

जब ट्यूब ला इट की रौ शनी में,

तुमने मुझे हर जर्फ़ देखा , अपने बो सें बौ छा र दि ए, मेरा हर को ना -को ना झंका र दि या ,

मैंने उस पल बस यही सो चा -कि तना ख़ा स है ये इंसा न!

जि सने मुझे खुद से ही प्या र करवा दि या !

और एहसा स कि ‘सुन्दर आखि र मैं भी हूँ’.

-शशि शि खा




By Shashi Shikha




4 views0 comments

Recent Posts

See All

By Ankita जिनको खुश रखने क लिए मर रहे है वो एक पल नहीं लगाएंगे भूलने में यादें और नाम भी घुल जायेंगे वक़्त के साथ और हम भटकते रहेंगे अपनी ही तलाश में, फिर मांगना एक और मौका ज़िंदगी का और फिर से भूल जाना

By Gagan Dhingra Thought / Brief of Poem. This poem is for a sister from brother side, whose sister is living in abroad and she comes to meet her brother once in 2-3 years and most of time brother and

bottom of page