By Swati Sharma 'Bhumika'
सुबह के १० बजे थे | भूमिका अपनी माँ के पास जाकर
चुपचाप बैठ गई | माँ ने उसकी ओर देखा और मुस्कुराकर पुछा-
“नहा-धो आई |” भूमिका ने हाँ में सर हिलाया और कहा- “माँ
आप यहाँ बगीचे में क्या कर रही हो ?”
माँ ने कहा- “तरबूज़ के बीज बो रही हूँ | तुम्हें तरबूज़ पसंद
है ना ?” भूमिका ने कहा- “हाँ माँ यह देखिये कुछ बीज वहां उस
कोने में भी रखे थे | शायद आप से गिर गए होंगे, तो मैं इन्हें भी ले
आई | इन्हें भी बो दीजिये | माँ ने देखा और कहा- “नहीं मेरी बच्ची
इन बीजों को मैंने ही वहां डाला था | क्योंकि यह ख़राब बीज हैं |
यदि हम ख़राब बीज अपने बगीचे में बोएँगे तो, हमें स्वस्थ पौधे
नहीं मिल सकते | अतः स्वस्थ बीजों की पहचान करने के पश्चात्
ही हमें उन्हें बगीचे में बोना चाहिए |”
भूमिका ने कहा- “अच्छा माँ परन्तु, हम किस प्रकार स्वस्थ
एवं अस्वस्थ बीज में अंतर कर सकते हैं? एवं यदि हम अस्वस्थ
बीज बो दें तो उसके क्या नुक्सान होंगे |”
माँ ने कहना शुरू किया- “बीजों को पानी से भरे बर्तन में
डालकर हम सरलता से पता लगा सकते हैं | जो बीज पानी में
ऊपर तैरेंगे, वे अस्वस्थ बीज होंगे एवं जो बीज पानी के भीतर डूबे
रहेंगे, वे स्वस्थ बीज होंगे | यदि हम अस्वस्थ बीज बोएँगे तो, हमें
बीमार पौधे मिलेंगे, जो कि फल भी अच्छे नहीं देंगे | इसीलिए
हमें स्वस्थ बीज ही बोने चाहिए और बेटा जो सीख मैंने तुम्हें
स्वस्थ पौधे के बारे में दी है वही सीख हमारे जीवन में भी बहुत
काम आती है | ”भूमिका ने आश्चर्य से पूछा- “वह कैसे माँ?” माँ ने
बताया- “जिस प्रकार अस्वस्थ बीज ख़राब पौधा देते हैं | अतः
उनके ख़राब फल खाने से हम अस्वस्थ हो जाते हैं | ठीक उसी
प्रकार यदि हम हमारे मन में अस्वस्थ विचारों को जगह देंगे तो, वे
हमारी सोच, आचरण एवं शरीर को अस्वस्थ करते हैं | इसीलिए
हमें बुरे विचारों का त्याग कर अच्छे एवं स्वस्थ विचारों को
अपनाना चाहिए | जिससे हमारा जीवन सुधरे | अतः हम स्वयं का
एवं दूसरों का भी कल्याण कर सकें | इसीलिए हमें अपने बच्चों को
अच्छे संस्कार एवं स्वस्थ विचारों से पोषित करना चाहिए | ताकि
वे आगे जाकर खूब प्रगति करें एवं एक सकारात्मक और स्वस्थ
जीवन जी सकें | यह सीख बच्चों के साथ-साथ हम बड़ों को भी
अपने जीवन में अपनानी चाहिए, अपने आचरण में उतारनी
चाहिए |”
भूमिका को अब माँ की बात भली प्रकार समझ आ चुकी थी
| अतः उसने माँ से वायदा किया कि वह उनकी यह सीख जीवन
भर याद रखेगी एवं उसे अपने आचरण में भी उतारेगी | दोनों
माता-पुत्री बगीचे से निकलकर घर के भीतर चली गईं |
शिक्षा :- “ज्ञान का लाभ तभी है, जब हम उसे अपने आचरण में उतारें |”
By Swati Sharma 'Bhumika'
Awesome
Awesome
Thoughtful
Welldone
Very nice