Jeevan Prerna
- hashtagkalakar
- Jan 4, 2024
- 1 min read
By Vaishali Bhadauriya
1) लोगो को लगता है की हमें जिंदगी जीने का
सलिखा नहीं आता,
अब उन्हें कौन समझाए की हम जिंदगी को बेहतर
बनाने में मशरूफ हैं..................
2) वो तो हमारे सपनों ने हमें
अँधेरी रातों में जगा कर रखा है,
वर्ना रातों में नींद और नींदो में सपने देखना
हमें भी आता है...................
3) कौन कहता है कि किस्मत उनकी बदलती है,
जिनकी लकीरों में दम होता है
अरे उनकी तो लकीरें ही बदल जाती हैं,
जिनका मुकाम गगन होता है...................
4) जब दिल इतना खूबसूरत हो
तो आइने का शौक किसको है,
जब सीरत में ही खुदा का नूर बसता हो
तो सूरत का शौक किसको है...................
5) तेरे अंत का पता नहीं
तू आरंभ कब करेगा
समय जो निकल गया हाथो से
फिर बैठकर अफ़सोस में मरेगा
By Vaishali Bhadauriya