top of page

Jeevan Prerna

By Vaishali Bhadauriya


1) लोगो को लगता है की हमें जिंदगी जीने का

सलिखा नहीं आता,

अब उन्हें कौन समझाए की हम जिंदगी को बेहतर

बनाने में मशरूफ हैं..................


2) वो तो हमारे सपनों ने हमें

अँधेरी रातों में जगा कर रखा है,

वर्ना रातों में नींद और नींदो में सपने देखना

हमें भी आता है...................



3) कौन कहता है कि किस्मत उनकी बदलती है,

जिनकी लकीरों में दम होता है

अरे उनकी तो लकीरें ही बदल जाती हैं,

जिनका मुकाम गगन होता है...................


4) जब दिल इतना खूबसूरत हो

तो आइने का शौक किसको है,

जब सीरत में ही खुदा का नूर बसता हो

तो सूरत का शौक किसको है...................


5) तेरे अंत का पता नहीं

तू आरंभ कब करेगा

समय जो निकल गया हाथो से

फिर बैठकर अफ़सोस में मरेगा


By Vaishali Bhadauriya



 
 

Recent Posts

See All
Preface

By Alia Gupta It all seemed so effortless, so quick, so easy, so fun But why didn't you tell me it wasn't going to stay that way in the...

 
 
Moonlit

By Alia Gupta The moon shines bright.  As the daughter of Hecate herself, dreams of her beloved She rustles his gentle hair His heartbeat...

 
 
The Escape

By Alia Gupta It's all a haze; she sits down with grace, The world quiets down, Muffled voices, blurry all around The rhythm of her heart...

 
 
  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

© 2024 by Hashtag Kalakar

bottom of page