top of page
  • hashtagkalakar

Kyun?

By Dr.Apoorva Kumar Seth


जब सब कुछ हो ही रहा है,

सही गलत् कुछ है ही नहीं,

हर कोई दौड़ भी रहा है,

दिशा होते हुए भी मजि़ंल का किसी को अदांज़ा भी नहीं,

क्यों हूं मैं यहां, जब हम में से किसी की, किसी को ज़रूरत् ही नहीं,

क्या हूं मैं, और क्या है ये दुनिया, इसका क्या मक्सद् है, तुझे मुझे, हम सब को कहां लिए जा रही है ये,



सब खोए हुए हैं, चल फि़र भी रहे, क्या पता किस राह पे,

न कुछ अच्छा, न बुरा है कुुछ, न ही कोई सोच, और न ही कोई ख़ुद में पूरा है,

हम हों न हो, वासतव़ में, क्या फ़र्क है


कौन जाने, हम किस राह, क्यों, कब तक, क्या क्या करते चले जा रहे हैं,

क्या शुरुआत, क्या अंत,


कौनहूंमैं, क्याहूंमैं, कौनहैंयेसब, औरक्याहैं


By Dr.Apoorva Kumar Seth




0 views0 comments

Recent Posts

See All

By Nayomi Menaria I don’t understand the reason for our fight We’d laugh in morning , fight at noon and apologize at night Cursing me for no reason Life theses day is like a dark monsoon season We fig

By Varsha Ravivenkatesh Drifting through the elated clouds Serene blue skies with the sun glaring through the latte art of snow-white clouds swirling with the azure then suddenly a raging sheet of

By Shana Fathima M N The distance between dream and reality Is really very far... I'm a princess who lives in a dream world where I can't live in reality... I'm a princess who loves to dream what I ca

bottom of page