By Swapna Jyoti
हर आंखों में सपने हैं
ख्वाबों का जहां है
किसी के पास पूरा करने की हैसियत है
तो किसको बस देखने का अरमान है
आलीशान बंगले हैं
कहीं झोपड़िया हैं
कोई पैसों से रहीश है
कई दिल से अमीर हैं
सबकी मंजिल कब्र है
फिर भी सब सफर में हैं
उम्र बीत जाती है सुकून पाने के लिए
और आराम मिलता कफन में है।
By Swapna Jyoti
תגובות