By Bhavya Mehta
करीब २६ सालो से यह घर, घर था
लेकिन पिछले २ साल से यह घर बन चूका है - पुराना घर,
और मेरे पुराने फ़ोन के, पुराने कैमरा में इस पुराने घर की
कुछ तस्सवीरे आज मेरे सामने आयी,
इन तस्वीरों में कुछ किस्से है, और कुछ यादें,,,,
किस्से है पापा की तरक्की के जो लकड़े की चारपाई से
कनवर्टिबल वुडेन सोफा पर रुकी नहीं,
और इस पुराने घर में नए लैदर सोफा भी ले आयी
और उन्ही सोफा पर मैंने अपने कुछ दोस्तों को भी बिठाया,
और मन ही मन यह सोचा की मैं तो बेवजह घबरा रही थी
दोस्तों को घर बुलाने से, क्युकि इन्हे इतना खुश तो मैंने पहले
कभी देखा ही नहीं था!
किस्से है मम्मी की क्रिएटिविटी के
जिसने आँगन को लाल गुलाब से सजाया,
और फिर फूल भरे परदे भी साथ लगाए
यादें है इस बात की जहाँ ४ भाई बहन १ ही कमरे
में सो जाया करते थे और ठीक रात ११:३० बजे यह लड़ते थे
की कल सुबह पहले नहाने कौन जाएगा,
और उन्ही सुबह के कुछ किस्से है मम्मी पापा की लड़ाई के,
मम्मी कहती थी पेट दर्द सिर्फ़ बहाना है,
पापा कहते थे, कोई बात नहीं, बच्चे हैं, सोने दो
किस्से हैं उन रातों के जब दादी ने बताया की
पापा की स्कूल फ़ीस थी केवल २ रूपए,
और यूनिफार्म थी खाखी पैंट और सफ़ेद शर्ट
पापा का बचपन सुना भी यहाँ,
और खुद का जीया भी,
बचपन ऐसा की जब २ बजे स्कूल से आकर
३ बेहेने कुल ५ जगहों पर अपना सामान ऐसे फैलाती थी
की मम्मी मजबूरन ४ फ्लोर से वो ही सामान फ़ेंक दिया!
चकोर खानो वाली स्टील प्लेट्स में ३ रोटी,
१ सब्ज़ी, १ कटोरी दाल और कोई भी एक फ्रूट खाया जाता था,
लेकिन लड़ाई इस बात की थी की जब दीदी की पसंदीदा भिंडी कल बानी थी ,
तो मेरी फेवरिट गट्टे की सब्ज़ी आज क्यों नहीं!
इस पुराने घर ने गालियां भी बहुत सुन्नी,
छोटा था, पुराना था और रंग भी बहुत बदलता था,
कभी इसकी दीवारे सीमेंट ग्रे, कभी नारंगी और फिर सफ़ेद,
पप्पड़ी भी उखड जाती थीक्युकि AC का पानी टपकता था,
लेकिन उसी पप्पड़ी वाली दीवार के आगे एक
यह भी तो एक किस्सा हैं जहाँ मेरी छोटे भाई ने
दो साल की उम्र में एक hair dryer जला दिया था!
बचपन की बेवकूफी और जवानी की शर्म,
इस घर ने दोनों ही सही है,
पापा का प्यार और मम्मी की श्रद्धा,
इस घर ने दोनों को सवारा हैं
तो कुल मिला कर बात यह है की
६ लोगो की ज़िन्दगी के अनगिनत किस्से
इस पुराने घर में कैद है,
तो यह घर पुराना तो नहीं हो सकता,
हाँ, पहला घर ज़रूर है |
By Bhavya Mehta
.
Amazing
This one is my favourite ♥️
Kalakaar!
Nice