top of page

Jab Tumse Hum Mile The..

Updated: Jan 29, 2024

By Suroochi Rahangdale



कहीं अनजाने में कुछ गुल खिले थे।

जब थोड़े जाने पहचाने से तुमसे हम मिले थे।

पहली नजर का तो प्यार नहीं थे

“तुम मेरा”

पर नजरअंदाज कर दे इस कदर भी नहीं थे।

बस बन गया एक रिश्ता और हम हमसफर हो गए।

हर बीते पल के साथ इतना चाहा कि फिर खुद से बेखबर हो गए।

अब तो एक दूजे में बसते हैं हम।



तेरी एक प्यार भरी नजर से सजते हैं हम।

बस ऐसे ही साथ-साथ रहना मेरे।

जब तक सांस  ना थमेगी पास रहूंगी तेरे।

कोई नुक्स भी निकले तो क्या ही उसे दिखेगा?

चाहे लाख टुकड़े कर दे तो भी हर जगह तू ही बस मिलेगा।

तू ही तू बसता है हर अक्स में मेरे।

तू ही तू बसता है हर अक्स में मेरे।


By Suroochi Rahangdale





10 views0 comments

Recent Posts

See All

Earth Angels

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page