- hashtagkalakar
At पेट्रोलपंप
By Raj
मैं और मेरी कहानी .पेट्रोलपंप.
एक तरफ मैं था
एक ओर वो अपनी सहेली संग
पेट्रोलपंप
नजर मिली, मुस्कान दिखी
आग मुझमें लगी
बच गया पेट्रोलपंप।
गुलाबी होंठ, नाजुक अंदाज
ज्वलनशील पदार्थ दिखा
पेट्रोलपंप।
वो कार के दरवाजे से उतर आई,
उसने मुझसे नजर मिलाई
मेरा हुलिया देखा तो मैंने भी
मूछों के ताव लगाई ।
लव एट फर्स्ट साइट
At पेट्रोलपंप।
एडिया साफ सुथरी उसकी
स्वच्छ भारत अभियान की तरह,
जज्बात जुड़े भारत जोड़ो अभियान की तरह ,
वो तो पैसे देकर निकल गई
मैं खड़ा रह गया लाइन में
वहां पेट्रोलपंप ।
मैं और मेरी छोटी कहानी
At पेट्रोलपंप ।
By Raj