top of page
  • hashtagkalakar

Maa

By Khushbu Sharma


माँ,

कहा जाता है, भगवान के बाद

इस जमीं पे है वो माँ।।

भगवान नहीं जा सकता हर जगह,

तभी तो बनायीं उसने वो माँ।।


रखती है नौ महीने,

संतान को अपनी कोख में

त्याग कर अपनी सुदंरता को वो माँ।।


जाकर गोद में मौत की,

देती हैं एक जिंदगी को जन्म

वो माँ।।


त्याग कर ख्वाबो को अपने,

अपनाती है, एक नन्ही सी जान को माँ,

तभी तो बलिदान की मुरत कहलायी जाती है वो माँ।।


जो देखती है अपने ही ख्वाब अपनी संतान में सदा,

और बिता देतीं हैं जीवन उसी में अपना,

कैसे कह सकता है कोई, के कमजोर होती है वो माँ❤।


जो नहीं जानते अपनी माँ की कद्र करना,

जरा पुछना उनसे जाकर,

कैसे बिताते है अपना जीवन,

जिनके नहीं होती है माँ।।


जिसके, कदमों झुकता है ये शिश सदा,

बस उसका जीवन रहे युही सलामत सदा।।


बस चाहुंगी इतना कहना, जिसके बिना नहीं कर सकती

मैं अपने जीवन की भी कल्पना, लग जाए उसे उम्र मेरी

बस यही तरीका है उसके एहसास चुकाने का।।


नहीं कर सकता कोई उसकी बराबरी,

क्यूँ कि, प्यार करती है वो मुझसे बिना

किसी मतलब का,

बाकि दुनिया का प्यार होता है मतलब का,

तभी तो कहती हु, कोई नहीं है माँ तेरी तरह।।


चाहिए हमें तेरी ही गोद, सर रखकर सोने को माँ,

क्यूँ कि चाहे धिक्कार देगी ये दुनिया,

अपनायेगी तो सिर्फ वो माँ।

सिर्फवोमाँ।।


By Khushbu Sharma



0 views0 comments

Recent Posts

See All

By Kirtikamal Dutta Are you petty? Here, a sheer force of tears creates a branch o’ mirrors superior to my fear with a stair cases to the areas that clears the barriers of free Arc Petty? while aiming

By Kirtikamal Dutta The Lady is fortified through the hand, Falsifying her crooked mind to sail; Thus, the story creates the mind; holy grail It begins without a snare! She craves eternity Her heart s

By Hanvitha that hair, to that set of teeth when you smile, all that I caught in a glimpse is perfect to me It might just be one sight, but this is probably what we call love at first sight the butter

bottom of page