- hashtagkalakar
साथ
Updated: Jun 1
By Shailza Yadav
शुक्रिया करूं आपका
या शिकायत करूं आपसे
खुशियां भी मिली
तो गम भी मिले हैं आपसे
जिंदगी के पहलू में
रूठना मनाना भी हुआ है
चीखना चिल्लाना भी हुआ है
पर सच कहूं जिंदगी का हर सफर सुहाना भी हुआ है
बुरा वक्त भी आसानी से कट गया है आपके साथ
जब टूट रही थी मैं उस वक्त आप खड़े थे मेरे साथ
हर वक्त साथ बिता कर बीत गए कई साल
पर सच कहूं कि कितने अनमोल थे हर साल
By Shailza Yadav