- hashtagkalakar
समय
By Nisarg Shah
मैं ही जीवन की शुरुआत हूँ,
मैं ही जीवन का सिद्धांत हूँ।
हर कोई मेरे पीछे भागता है,
और मेरे साथ भागने वाला खुशी से चहकता है।
मैं ही जीवन का मंत्र हूँ,
मैं ही जीवन का अंत हूँ।
चाहे जैसा भी व्यक्ति हो,
चाहे कैसी भी युक्ति हो,
वीरों जैसा काम है,
समय मेरा नाम है।
सब जगह मेरे चर्चे है,
न जाने मेरी वजह से कितनो ने किए खर्चे है।
बहाना हूँ मैं बच्चों का,
परीक्षा में पेपर लेट देने का।
कारण हूँ मैं बूढों का,
बिगडती तबियत के लिए दवाई लेने का।
अच्छा भी मैं हूँ,
बुरा भी मैं हूँ,
अनदेखा-सा मेरा काम है,
समय मेरा नाम है।
जगह-जगह बदलता हूँ मैं,
पल-पल अपना रूप बदलता हूँ मैं।
मेरा सही उपयोग करोगे तो,
जीवन साकार होगा।
परंतु मेरा दुरूपयोग करोगे तो,
जीवन शून्य के आकार में होगा।
शुन्य को करोड़ बना सकता हूँ मैं,
और करोड़ को भी शुन्य बना सकता हूँ मैं।
जादूगर जैसा काम है,
समय मेरा नाम है।
By Nisarg Shah