- hashtagkalakar
समय
By Deepika Oberoi
एक समय आता है जीवन मे
जब सब की परवाह किए बिना
आप वो विश्वास करना चाहते हो, जो सही है
फिर चाहे कोई आपका साथ दे या ना दे
एक समय आता है जीवन मे, जब आप वो करना चाहें जो आपका मन करे
फिर चाहे कोई कुछ भी कहे
एक समय आता है जीवन मे जब आप चुप रहना चाहे
चाहे फिर वो सब को अजीब ही लगे
एक समय आता है जीवन में जब खुशी के मायने ही बदल जाए
फिर चाहे किसी को आप दुनिया से हट के ही लगें
अगर मौका मिले
अगर मौका मिले
तो जो मन में है वो बोल दो
खुशी के किवाड़ खोल दो
कुछ तो जतन करो
कुछ तो प्रयास करो
दिलों के तार जोड़ लो
ना काम आयेंगे ये जज्बात
रह जाएगी मन में मन की बात
By Deepika Oberoi