top of page

सफर

Updated: Jun 12, 2023

By Mansi Gupta



जिंदगी के सफर में

जब एक हमसफर मिला

तब जाना यह जिंदगी

कितनी खूबसूरत है


यूं तो मुलाकाते कई हुई थी उससे

पर इस सफर मे पहली मुलाकात कुछ यूं हुई

कि बाहर से मुस्कुराती हुई मैं

अंदर से डरी सहमी सी थी

कदम भी लड़खड़ा रहे थे मेरे

तब उस शख्स ने मेरा हाथ थामा और

मुस्कुराते हुए कहा था मैं हूं साथ तेरे

उस पहली मुलाकात की यादें वो बातें और

उसकी मीठी सी मुस्कुराहट

आज भी याद है मुझे


अपने पहले प्यार का इजहार

उसने कुछ यू किया था

की आंखें झुकी हुई थी उसकी

आवाज बिल्कुल धीमी थी

मन में शर्म थी शायद उसके

चेहरे पर डर सा था

मेरी तरफ देख कर घबरा रहा था वो

मुझसे आंखें नहीं मिला पा रहा था वो

बहुत समय लिया था उसने

अपने दिल की बात बोलने में

पर वो नासमझ क्या समझे

उसकी मोहब्बत का इजहार

उसकी मासूमियत ने

उससे पहले ही कर दिया था

वो दिन आज भी याद है मुझे


जब मेरी तबीयत खराब हो जाने पर

उसको दर्द होना

मेरे लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे उसका मन्नत मांगना

मेरे ठीक हो जाने पर

उसका सूरज की तरह चमकना

आज भी याद है मुझे


उसका सारा सारा दिन मेरी बकबक सुनना

फिर भी उसका मंद ना होना

मेरे चुप होते ही

उसका मेरी तरफ देखना और

आंखों ही आंखों में मुस्कुराना

आज भी याद है मुझे





उसके साथ हंसना मुस्कुराना

उसका मुझे चिढ़ाना

मेरा रूठ जाना और

फिर उसका मुझे प्यार से मनाना

उसका मुझे डांटना और

मेरा बिल्कुल चुप हो जाना

उसके साथ लड़ना और

उसे खो देने के डर से रो देना

आज भी याद है मुझे


उसका मेरे लिए सारी रात जागना

छुप छुप कर मुझसे घंटो बात करना

मुझे सुला कर उसका खुद सोना

फिर सुबह जल्दी उठना और

मुझसे मिलने आ जाना

आज भी याद है मुझे


मेरे साथ उसका बच्चा बन जाना

मुझे खूब हंसाना

अपने दुखों को ना देख कर

मेरी खुशियों में शामिल हो जाना

मेरे लिए उसका दुनिया से लड़ जाना

मुझे दुखी देखकर उसका मायूस हो जाना

आज भी याद है मुझे


मेरे जन्मदिन पर मुझसे ज्यादा उसका खुश होना

मेरे लिए हर पल को खास बना देना

मुझे दुनिया की हर खुशी ला कर देना

सारा दिन मेरे साथ परछाई बनकर चलना

मुझ पर मुसीबत आते ही उसका मेरे सामने खड़े हो जाना

आज भी याद है मुझे


अपना मन मेरे आगे खोल देना

उसका अपने आप को मुझे सौंप देना

एक हमसफर की तरह मुझे हर चीज बताना

मेरी खुशी में उसका खुश हो जाना

अपना भविष्य मेरे साथ देखना

मेरी ख्वाहिशों को अपना सपना बना देना

उसका मुझे अपना सब कुछ मानना

आज भी याद है मुझे


उसका मुझे मुझसे ही प्यार करवाना

मेरे लिए मुझसे ही लड़ जाना

मुझे आगे करने के लिए खुद पीछे हो जाना

मुझे ये एहसास दिलाना कि

जब जिंदगी के सफर में ऐसा एक हमसफर मिल जाए

तो जिंदगी जीने का मजा क्यों ना आए।



By Mansi Gupta





11 views0 comments

Recent Posts

See All

Earth Angels

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page