- hashtagkalakar
वीर
By Aakriti Jain
तिरंगे की आन के लिए
तिरंगे में लिपट गया
वो वीर बालक हिंदुस्तान का
देश के लिए अपनों को रुला गया
शहादत को उसकी करते हैं सलाम
बहुत लड़ा वो करने दो अब उसे आराम
माॅं के आंसू सूखने का नाम नहीं लेते
फख्र कर ऐ माॅं, ऐसे वीर रोज़ रोज़ जन्म नहीं लेते
By Aakriti Jain