- hashtagkalakar
राज़
By Swapna Jyoti
कुछ राज़ दबाए जाते हैं इस तरह
जैसे समंदर में नदियां खो जाती हैं
अपना अस्तित्व बचाने की जगह
स्वार्थ के आलिंगन में अच्छाई खो जाती है इस कदर
वक्त के साथ पहर दो पहर
एक सच को छुपाने के लिए
झूठ पे झूठ चढ़ता जाता है परत दर परत
थोड़े और की महत्वाकांक्षा बढ़ जाती है इतनी ज्यादा
कि उसे पूरा करने के लिए भटकते हैं दर ब दर
अंधेरे की खामोशियों में दफ्न हो जाती हैं बाते ऐसे कि आए न नजर
और चेहरे पे चेहरा लगा के लोग रहते हैं बेफिकर।
By Swapna Jyoti