By TanuShree Patwa
ये जो तूने महफ़िलो मे कहा है की मुझे तू याद नही,
की ये सच है की तू मुझे याद नही।
पर तेरा हर अहसास मुझमें आज भी है,
तेरी हर बात मेरे जहन में आज भी है,
तेरी आवाज़ मेरे कानों मे गूंजती आज भी है,
तेरी आहट मेरे जज्बातो मे आज भी है,
तू मुझमें शामिल आज भी है,
हमारा यू हर बरसात मे साथ भीगना, इस बरसात को याद आज भी है,
हमारा नाम एक साथ मशहूर आज भी है,
तेरा दिल मुझमें धड़कता आज भी है,
मेरी आँखे तेरे नजारे देखती आज भी है,
मेरी नजर तुझे ढूँढती आज भी है,
मेरे लबो पे तेरे अल्फ़ाज आज भी है,
मेरी शामें तुझे खोजती आज भी है,
मेरी सुबह तुझे तलाशती आज भी है,
मेरे दिन - रात तुझमे समाये आज भी है,
मेरे होश तुझमे खोते आज भी है,
मेरा वक्त तेरी आँखों मे डूबता आज भी है,
पर तु मुझे याद नही,
ये बात जमाने को पता आज भी है।।
By TanuShree Patwa
Comentarios