top of page
  • hashtagkalakar

याद

By Sandeep Sharma





मेरी आँख में आँसू बे-सबब नहीं थे किसी ने यादों की धूल उड़ाई थी

वो एक ख़्वाब जो अभी तक अधूरा था मैंने उसकी ता'बीर सुनाई थी

कल फिर उसने आने का वादा किया कल हमने फिर रात जगाई थी

पूछा जिसने भी जुदाई का सबब सबको वही दास्ताँ झूठी सुनाई थी

हँसते चेहरे को देख कर वो मुतमइन था ये अदाकारी तो मैंने कई बार दिखाई थी

अब नहीं उस को इस पुराने शहर से वास्ता जिसके लिए हम ने अपनी नई दुनिया भुलाई थी

वो अजनबी नहीं मेरी फ़ितरत से मैं जानता हूँ मगर मैंने देखी उसकी हर रग में बे-वफ़ाई थी

वो हम को एक पल भी मयस्सर न हुआ जिसकी कसमें हम ने बारहा खाई थी

उसके त'आक़ुब में हम चले आए दरिया छोड़ कर यहाँ हम ने सराब से प्यास बुझाई थी

मुझ को एक झूठ की रोशनी ने अंधा कर दिया जहाँ मेरे सच ने सब को राह दिखाई थी


By Sandeep Sharma




39 views0 comments

Recent Posts

See All

By Avinash Abhishek आज सुबह बालकनी में बैठा चाय की चुस्कियां लेते हुए अखबार के पन्ने पलट रहा था। मुझे चाय में शक्कर कुछ अधिक मालूम हुई लेकिन चुप रहना ही बेहतर था। चाय की जरा भी शिकायत हुई और देवी जी न

By Yashi Jalan The clock struck 10 minutes past 12 now and I stood by the small glass window with wooden frames, staring through the stillness of the dark forest. A dim yellow light was all the light

By Ananya Iyer “Hintaru, over here!” Okawa says with a vibrant voice. The day is only beginning and he and his brother have been at it outside for quite some time now. There are bamboo chutes everywhe

bottom of page