By Prerna Arora
मौन एक माध्यम है
मन की बात कहने का
अनचाहा सब सहने का
अपने भीतर उतरने का
आत्मा के निखरने का
कई सवालों का जवाब है
जब जीवन उलझी किताब है
देता है कदम कदम पर हौसला
चाहे करना हो कठिन कोई फैसला
तो हो जाओ मौन, शांत चित्त
समेट लो स्वयं को स्वयं में
करो आत्ममंथन,गहन चिंतन
तो हर पहेली आसान लगेगी
जीवन की नई राह खुलेगी
परेशानी के बादल हो जाएंगे दूर
चमकोगे दुनिया में ऐसे ,जैसे हीरा चमके कोहिनूर
By Prerna Arora
Comments