- hashtagkalakar
मैं
By Anubha Sinha
संपूर्ण हूं या अपूर्ण
सार्थक हूं या निरर्थक
सब में "मैं" हूं, सब मैं हूं
प्रारंभ हूं या अंत
ऊपर हूं या नीचे
सब में "मैं" हूं, सब मैं हूं
बलिष्ठ हूं या कायर
जीत हूं या हार
सब में "मैं" हूं, सब मैं हूं
आशा हूं या निराशा
उजाला हूं या अंधकार
सब में "मैं" हूं, सब मैं हूं
प्रकट हूं या अलोप
काया हूं या माया
सब में "मैं" हूं, सब मैं हूं
चिन्ह हूं या समतल
पहचान हूं या गुमनाम
सब में "मैं" हूं, सब मैं हूं
एक कण हूं या विशाल पहाड़
विरान हूं या हरे-भरे बाग
सब में "मैं" हूं, सब मैं हूं
एक शून्य मात्र हूं या पूरी कायनात
सब में "मैं" हूं, सब मैं हूं
By Anubha Sinha