- hashtagkalakar
मां
By Deeksha Kohli
तू जो है तो मैं हूं बस तुझसे ही तो मेरा साया
तू ही मेरा मंदिर, तू ही मेरी पूजा
मां तूने ही तो मुझे बनाया
तेरी गोद में मां दुनिया मेरी बसती है
मेरे लिए इस दुनिया में तू सबसे बड़ी हस्ती है
रब का रूप मुझे तुझमे ही दिखता है
तेरे आंचल में ही सुकून मुझे मिलता है
भूल जाती हूं हर गम जब तू पास मेरे होती है
दूरी तुझसे हो तो आत्मा भी मेरी रोती है
होकर दुखी फिर आँसू बहने लगते है
जाने तुझे कैसे पता चल जाता है मीलों दूर से कि तेरे फोन आने लगते है ?
फोन पर तू पूछती है, बेटा क्या हुआ, क्या परेशानी है ?
हैरान होकर मैं यही सोचती हूं ये बात मां ने कैसे जानी है ?
मां तो बस मां होती है...
एक वही हर दम साथ होती है
काम से लौट कर दुनिया रिश्तें नाते सवाल करते हैं….
क्या आया, क्या पाया, क्या कमाया, क्या लुटाया ?
पर मां एक ही सवाल करती है
बेटा कुछ खाया….?
इतनी भोली होती है इतनी प्यारी होती है
मां का दुलार ईश्वर से यारी होती है
मां का करो सम्मान हमेशा, क्यों की यही अपनी होती है
जो ये नहीं, तो पराई, दुनिया सारी होती है…..
By Deeksha Kohli