- hashtagkalakar
माँ
By Rajneesh Singh Yadav
यह कहना गलत होगा की मेरी माँ सबसे प्यारी है
क्योकि दुनिया की हर माँ सबसे न्यारी है।
माँ तू अनमोल है न तेरा कोई मोल है
प्यार भी करती है और डांटती भी है ,
गलती करूँ तो फिर मारती भी है।
पर माँ तू अनमोल है न तेरा कोई मोल ह।
तेरे प्यार की मिठास माँ आज भी वही है
माँ की ममता कभी कम नहीं होती ,
किसी ने सच ही कही है।
तेरी ये उदासी मेरी मुस्कान उड़ा ले जाती है
तेरी ममता की पुकार , मुझे तेरी ओर खींच लती है।
भगवान के रूप में तू मेरे साथ है ,
डर किस बात का जब सर पे तेरे हाथ ह,
तेरी याद जब भी आती है मेरी ये कलम उठ जाती ह।
आशीर्वाद देना अपने इस लाल को, कुछ कर के दिखाए , कुछ बन के दिखाए ,
तेरे सारे सपने सच कर के दिखाए।
By Rajneesh Singh Yadav