top of page
  • hashtagkalakar

माँ

By Rajneesh Singh Yadav



यह कहना गलत होगा की मेरी माँ सबसे प्यारी है

क्योकि दुनिया की हर माँ सबसे न्यारी है।


माँ तू अनमोल है न तेरा कोई मोल है

प्यार भी करती है और डांटती भी है ,

गलती करूँ तो फिर मारती भी है।

पर माँ तू अनमोल है न तेरा कोई मोल ह।


तेरे प्यार की मिठास माँ आज भी वही है

माँ की ममता कभी कम नहीं होती ,

किसी ने सच ही कही है।





तेरी ये उदासी मेरी मुस्कान उड़ा ले जाती है

तेरी ममता की पुकार , मुझे तेरी ओर खींच लती है।


भगवान के रूप में तू मेरे साथ है ,

डर किस बात का जब सर पे तेरे हाथ ह,

तेरी याद जब भी आती है मेरी ये कलम उठ जाती ह।


आशीर्वाद देना अपने इस लाल को, कुछ कर के दिखाए , कुछ बन के दिखाए ,

तेरे सारे सपने सच कर के दिखाए।



By Rajneesh Singh Yadav




41 views1 comment

Recent Posts

See All

By Vidhi Krupal Shah ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं जहा हर छोटी खुशी भी बड़ी लगती थी । ना जाने वो दिन कहा चले गए हैं जहा प्यार का दिखावा ना होके सच्चा प्यार था । ना जाने व

By Snigdha Bhardwaj सुनो आज चाँद देखा क्या? क्या देखी तुम्हें लुभाने को, उसकी बादलों संग लुका छुप्पी की अठखेलियाँ? या देखे उसके अक्स में एक दूजे को तलाशते दीवाने? या फिर उसकी आभा पर कविता लिखते कवि दे

By Snigdha Bhardwaj चलो ना कहीं और चलते हैं, अहम और अपेक्षाओं से परे, चलो एक नया जहान गढ़ते हैं, चलो ना कहीं और चलते हैं। वो जहान जहाँ कोई जानता ना हो, हमारी खामियों को पहचानता ना हो। वो जहान जहाँ कोई

bottom of page