- hashtagkalakar
भाई
By Shovit Raj
भाई है तो ये जहाँ है,
भाई साथ दे तो ये
जीवन आसान है ,
भाई साथ छोड़े तो
जिन दुशवार है ,
भाई का होना जैसे
तहारे ओऊरे सपने साकार है!!
भाई का साथ छूटने पे
तो रावण की भी हार हुई है ,
भाई का साथ मिलने पे तो ,
भगवान श्री राम की भी जीत हुई है ,
मिला है सहारा जिसे भी
अपने भाई का तो
मुक्कमल हर ख़्वाब उसकी
पूरी हुई है !!
By Shovit Raj