- hashtagkalakar
तुम
By Vaishnavi Arun Sawant
जिंदगी का खास एहसास बन गये हो तुम...
दूर रहकर भी सबसे पास हो गये हो तुम...
जिंदगी में बहार बन गये हो तुम...
दिल का अनोखा दीदार बन गये हो तुम...
जिंदगी मैं इक जगह बन गये हो तुम...
जीने की इक खास वजह बन गये हो तुम...
खुशी बन गये हो मुझसे दूर मत जाना तुम...
दूर चले भी गये तो मुझे भूल ना जाना तुम...
By Vaishnavi Arun Sawant