- hashtagkalakar
जीत
By Ms. Mule Swarupa Deepak
अंधेरे रास्तो में साथी बने वो गीत है;
सच कहती हूँ दोस्तो अच्छाई में ही जीत है।
झूठों का बोलबाला ये तो जगत की रीत है;
सच कहती हूँ दोस्तो सच्चाई में ही जीत है।
जग में तो चारों और पैसोंकी ही प्रीत है ;
सच कहती हूँ दोस्तो लोगोंकी मीत में ही जीत है।
कहते है साधू-संत लालच है बुरी बला ;
इसका मतलब जान जानेसे होगा सबका भला ।
हमेशा बोले सच्चा अच्छाई के रास्तेपर चले;
जीत की तरफ बढने का खुद ही ताला खोले ।
दुनिया में पैसोंकी जीत कभी नही होती;
लोगोंका साथ मिल जाये तो आसू भी बन जाये मोती ।
By Ms. Mule Swarupa Deepak