- hashtagkalakar
खौफ !
By Rachana Purva
शिकायतों का असर ही कुछ ऐसा है !
न चाहते हुए भी एक खौफ़ जैसा है !!
कुछ ने रिश्तों को सुधार दिया !
कुछ ने अपनों से दूर कर दिया !!
क्यों शिकायतों का भण्डार अपने अन्दर रखते है !
खुद खराब होकर औरो के आचरण को बदलते है !!
मिलता तो क्या होगा ऐसा करने मे उनको !
कुछ तो खासियत होगी जिनका हिस्सा बनाते है हमको !!
By Rachana Purva