- hashtagkalakar
सवाल..
By Palak
सब पूछते हैं शायर से
कि शब्द कहाँ से चुनते हो ?
उन्हीं शब्दों को एक लय में पिरोकर
शायरी कैसे बुनते हो ?
सब पूछते हैं शायर से
कि हयात कहाँ से लाते हो ?
कि भरी महफ़िल में
किस्से इश्क़ के सुनाते हो..
सब पूछते हैं शायर से
ये दिल कैसे बहलाया है ?
कि कितनी बार टूटा है
बिल्कुल सच बतलाया है
सब पूछते हैं शायर से
कि ऐसी क्या यारी है
कि कलम खुद कहे...
चल आजा, कुछ लिखें
अबकी बार हमारी है
सब पूछते हैं शायर से
कि इतना वक्त कहाँ से आता है ?
कि तुम्हारे मन का हर जज़्बात
कागज़ पर उकेरा जाता है
सब पूछते हैं शायर से
कि ऐसा क्या जादू करते हो ?
कि जब भी लिखते हो
सीधा दिल में उतरते हो
सब पूछते हैं शायर से
कि तुम थक नहीं जाते हो ?
तुम्हारी ज़िन्दगी की किताब का हर पन्ना
सबके सामने खुला पाते हो...
By Palak