- hashtagkalakar
सवाल
By Ami Mehta
मन मे चल रहे कई सवाल है
अलग सा मचा हुआ बवाल है
लड़की हुई तो धमाल है
लड़का हो तो कमाल ही कमाल है
काला रंग एक है, रूप अनेक है
चेहरे पर हो तो गंदा है
कपड़ो पे हो तो क्या जचदा है
गलतिया सबसे होती है
डांट रिश्ते देखकर मिलती है
सच्चाई का पाठ हर कोई सीखाते है
बोलते है कुछ, करके कुछ और दिखाते है
कौन किसके कितना काम आया, होती सब गिनती है
इंसान की एहेमियत बस उतनी ही है
कोई फ़ेल हुआ तो कमज़ोर है, इसकी चर्चा हर जगह है
क्यू कोई ये नहीं पुछता, क्या वजह है?
क्यू दुनिया बड़ी ज़ालिम है?
आखिर बचपन से दी गई यही तो तालिम है।
By Ami Mehta