- hashtagkalakar
शब्द
By Shivam Mishra
शब्द के बाद शब्द जोड़ देते हैं, लिखने वाले
और लिख देते हैं
हज़ारों कविताएँ, अनगिनत कहानियाँ
वेद, उपन्यास
मिसरे, शेर और ग़ज़लें
पर नहीं लिख पाते वो
एक गरीब की भूख
नहीं लिख पाते ठंडे पड़े चूल्हे की कहानी
सूखी रोटी और पानी के स्वाद पर, नहीं सूझती उन्हें कोई ग़ज़ल
नहीं लिखनी आती उन्हें
पीठ और पेट के एक होने की पीड़ा
नहीं लिखी जाती उनसे, कोई ऐसी लोरी
जिसे सुनकर, एक भूखा बालक, चैन की नींद सो जाए
शायद शब्द और उन्हें लिखने वाले अभी इतने भी काबिल नहीं हुए हैं।
By Shivam Mishra