- hashtagkalakar
लहरे
By Neekhil Dedhia
ये लहरों की आवाज जाने मुझसे कुछ कह रही है,
किसी का गम तो किसी की खुशी बतियां रही है,
हर नाकाम कोशिश के बाद भी वो फिर से पथरो से तकरा रही है,
जाने हमें हार न मानने का सबक पढ़ा रही है सीखा रही है |
By Neekhil Dedhia