- hashtagkalakar
यारी
By कुमुद लिंबाजी कदम
यार ही है जीवन का सुंदर श्रींगार
यारी बनाए उसे और ज्यादा मजेदार
यार ही है यारों सबसे बडा हत्यार
बनाए रखना यारों तुम यारी में हमेशा प्यार
बिन मांगे दे देता है भगवान सबको यार
जिसके के दिल में होता है बहोत सारा प्यार
यारों यारी से रखना ना खुदको कभी दुर
जो यार नही होंगे संग तो हो जाओगे चकनाचूर
यारी करती है जिसके धडकनों में संचार
जीत में बदल जाए उस यार कि हार
यारों में होकर होता है सबका उध्दार
जंग और उमंग में यार ही बनता है ढाल
यार होता है जीवन का अनमोल एक उपहार
यारों में बनना ना कभी भी तुम गद्दार
यारी ही है खुशियों का त्योहार
यारों में रहना हमेशा यारों वफादार
यारों से ही है इस दुनिया का विहार
यार करते है हर दुःखों पे प्रहार
रूठ जाए जिससे जिससे उसका यार
लुट गया समझो उसके जीवन में प्यार
By कुमुद लिंबाजी कदम