- hashtagkalakar
मर्द
By Y. Deepika
मर्द कौन होता है ?
जो अपने आसूं छुपाये ?
जो औरतों पर अपनी जोर चलाये ?
जो गलती होने पर अहंकार के वजह से गलती ना माने ?
जो औरतों से माफ़ी मांगना बेशर्मी माने ?
जो हर बात पर खुदको सही साबित करे ?
जो खुदको दुनिया में सबसे ताकतवर दिखाए ?
ये नहीं होते है मर्द।
मर्द वो है,
जो किसी के दर्द को अपना महसूस करे,
जो औरतों कि इज़्ज़त करे,
जो रोते हुए को सहारा दे,
जो गलत होने पर अपनी गलती माने,
जो दूसरों से माफ़ी माँगना समझदारी माने,
जो ज़िम्मेदारियाँ बांटे,
जो दर्द होने पर रोये,
क्यूंकि मर्द भी इंसान है।
By Y. Deepika