- hashtagkalakar
बचपन
By Neha Srivastava
दिल के किसी कोने में अपना बचपन बचाए रखना
क्क्त की धूप से कुम्हला न जाए कहीं ,
इस पर दरख़्तों का साया बनाये रखना,
एक कोने में चांद तो दूजे कोने में आफताब सजाए रखना
इंद्रधनुष के खूबसूरत रंग भी वहां छुपाए रखना,
सच्चे एहसासों के गुलों से उसे महकाए रखना,
खुश्क ना हो जाए दिल का मौसम कभी ,
नमी मोहब्बत की बूंदों की बनाए रखना,
लब ख़ामोश ना होने पाए कभी,
गीत बचपन के दिल में छुपाए रखना,
धुंधला ना हो जाए अक्स तुम्हारा,
बचपन की एक तस्वीर दिल की दीवारों पर लगाए रखना,
आसान नही पार करना दरिया यह ज़िन्दगी का,
बचपन की कागज़ की कश्तियों को वक़्त की लहरों से बचाये रखना,
राज़ है खुशनुमा जिंदगी का यह,
राज ये दिल से लगाए रखना
By Neha Srivastava