top of page
  • hashtagkalakar

पिता

By Mohit Khandelwal


भगवान की रची इस दुनिया में सब सिर्फ माँ के गुण गाते है चलो आज

ले चले आपको एक नए शक्श से मिलवाते है और वो है “पिता” l l १

बहुत खुशनसीब होते है वो बच्चे, जिनके सर पर पिता का हाथ होता है|

ज़िन्दगी की चिलचिलाती धुप में ठंडी छाया का एहसास होता है l l २


हर मुश्किल से लड़ने का रास्ता हमे दिखलाते है l हमे कोई तकलीफ न हो जीवन में इसलिए वो दिनरात पैसा कमाते है l l३

माँ की तरह प्यार वो भी उतना ही करते है बस बोल कभी नहीं पाते है l

क्या गलत करते है बस यह ही बात तो अपने बच्चो से छुपाते है l l ४

माँ की तरह लोरी शायद कभी उन्होंने नहीं सुनाई होगी| पर एक बात तो पक्की है! हमे बीमार देख कर चिंता के कारण नींद तो उन्हें भी कभी नहीं आई होगी l l ५



पिता की मौजूदगी में चिंता फिक्र न कोई सताती है| हम पर आने वाली हर मुश्किल उनसे टकरा कर खाली हाथ लौट जाती है |

उनकी गैर मौजूदगी में ही तो जाना की, कैसे हस्ती खेलती ज़िन्दगी तुफानो से टकराकर बिखर सी जाती है || ६

पिता के दिखाए रास्ते पर चलू बस भगवान इतनी ही ख्वाइश रखता हूँ| किसी के जीवन से ना हो दूर पिता का साया बस यह ही अरदास करता हूँ || ७

यूँ तो आदर्श जीवन जीने का मार्ग उन्होंने दिखाया है| बच्चो की सफलता के बिच में आने वाली हर कठनाईयो से उन्होंने ही तो पार लगवाया है |

मैंने तो बस इस कविता में अपनी कलम से कुछ मेहफ़ूज़ किये पलों को दोहराया है || ८

नयी ऊर्जा नई रोशनी से ही पिता आपके जीवन में खुशी के पलों को महकाते है|

बस मुझे हर पल हर वक़्त अपनी नीरस ज़िन्दगी में पिता याद बहुत आते है, याद बहुत आते है|| ९


By Mohit Khandelwal




1 view0 comments

Recent Posts

See All

By Preeti एक सफर रोज तय करती हूं, खुद से खुद तक का हर रोज भीड़ में गुम होकर, फिर खुद को ढूंढती हूं कभी गिरती हूं तो, कभी बस लड़खड़ाती हूं मंजिल की तलाश में अक्सर, दर ब दर भटकती हूं गुजरती हूं एक शहर स

By Amol Anil Patil At a pleasant, calm, cold morning, I wake up prior to set alarm I'm waiting for my Father's a hunky-dory friend to come But more then, I was waiting for the girl which is coming wit

By Amol Anil Patil At hours of daylight, A cat sits in the van of my dwelling Her voice “meow…meow…” seems to be greedy, And by listening, my heart became panicky I didn’t have milk in my domicile so

bottom of page