top of page
  • hashtagkalakar

तलाश

By Utkarsh Mishra


जैसे प्रचंड तेज़ से बहती नदी

किनारे से मिलते ही

खोज लेती है अपनी स्थिरता

जैसे बनारस के घाट पर

स्वतः वास करते हैं वैरागी शिव

जैसे रिमझिम बरसात की हरियाली

चमका देती है कृषक का मुखमंडल


ठीक उसी प्रकार तुम ढूँढ़ लेना मुझे

और जकड़ लेना अपने आलिंगन में

बहुत दिन हुए कि अब अकेले

कठिन हो चला है सफर

मुझे भरोसा है कि तुम्हारा स्पर्श

बनारस में बहती गंगा जैसा

कोमल और निश्छल होगा




जो मेरे मन का अंधकार मिटा कर

ले आयेगा मुझे मोक्ष नगरी में वापस

मैं जानता हूँ अभी तुम्हें बरसने से डर लगता है

तुम्हें डर है कि तुम्हारी बारिश से तबाह ना हो जाये यह सृष्टि

यकीन मानो तुम्हारा मुझसे मिलना ही

अब खुशहाली का एकमात्र ज़रिया है

हम कितने तुच्छ है जो समझते है

कि प्रेम ज़रूरी है जीवन चलाने को

प्रेम तो आवश्यक है ठहराव के लिये

क्योंकि बिना ठहराव के बिखर जाता है मनुष्य

जैसे बिखर जाती है बिना नींव के ऊँची ऊँची इमारतें

हल्के - नाज़ुकझोंकोसे


By Utkarsh Mishra




1 view0 comments

Recent Posts

See All

By Shana Fathima M N I opened my eyes when I heard the sound of calling bell Half asleep I slowly opened the door… Someone is looking at me and smiling I smiled back too.... He held out a box to me, I

By Shana Fathima M N Life is like a clown whatever we wish for, it will never happen Life goes on by their own way and make us a clown... And dreams are like a butterfly how hard you try to catch, it

By Kiaan Gupta Today is a Sunday, a special, sunny, funny, beachy, Sunday! My soul is back, as warm as can be, as sharp as a tack, yip-yip-yippee! The beach is not cold, since I am now bold, the water

bottom of page