top of page
  • hashtagkalakar

चीटी

By Sanket Tandel


जितना मिला है

उसमे खुश रहे


दुसरो की चमक देख के

अपनी चमक ना खोये





जंगल की छोटी सी

चीटी बनके रहे


शेर बनने के चक्कर में

चीनी का दाना ना खोये



By Sanket Tandel




3 views0 comments

Recent Posts

See All

By Pushkal Sinha तुम आना उस रोज़, उजाला जब रातों का नतीजा होगा । गर्म अंगार जब सर्द राहत देंगे, जिस रोज़ मदहोश होना, होना संजीदा होगा ।। जिस रोज़ समंदर थम सा जाएगा, और सवेरे पर चांद की आहट होगी । तुम

By Pushkal Sinha हो चारो ओर अंधेरा जब, दिखे न कोई सवेरा तब, उजाला बन उन रातों का, सूरज के तेज प्रतापो सा, बन खुद मशाल जलना होगा। संघर्ष, साधन करना होगा ।। अपने अंदर की दाह लिए, सारे जीवन का घाव लिए, ह

By Pushkal Sinha तुम मिली थी जहां मुझे, उस शहर का नाम ही इश्क था । तुम चंचल एक तितली सी, मैं जरा अहमक किस्म का ।। वो गलियां, चौराहे, वो हवा लड़कपन वाली, हर शाम के किस्सों में बस तुम्हारा ही जिक्र था।।

bottom of page