- hashtagkalakar
औकाद
By Abhijeet Santosh Gawande
मल्टीप्लेक्स मे पिक्चर देखी उसने,
बडे से मॉल से शॉपिंग भी की उसने।
आलीशान होटल में खाना खाने के बाद,
सो-दोसौ रुपये मेहेंगी चाय भी पी उसने।
अपनी ब्रांडेड़ कार में बैठकर,
ऐप्पल के मोबाइल पर बात भी की उसने।
गुस्सा तो तब आया जनाब...जब रास्ते पर,
एक गरीब किसान से सब्जि का भाव कर,
अपनी औकाद दिखा दी उसने।
By Abhijeet Santosh Gawande