By Kavita Batra
अनुभव कहता हे, जिंदगी इस कदर जियो ,
ना किसी से हार हो ना किसी से जीत हो ।
जितने भी लम्हे अपने हिस्से में हों,
वो दिल से रूह तलक लाजवाब हो ।
अनुभव कहता हे , कारवां बेशक कम किरदारों से हो ,
ना किसी से ज्यादा प्रेम हो ना किसी से वैर हो ।
जितना भी सफरनामा तय हो , उसमें अपनापन बेशुमार हो , और सदियों तक यादगार हो ।
By Kavita Batra
Comments