top of page

। कशमकश बंधन की ।

By Kavita Batra


कैसी कशमकश में है यह बंधनों कि मंजूरी, कहीं मनचाहा प्यार है ,

तो वहीं मनचाहा बन्धन से नवाज़ दिया ।


कैसी कशमकश में है यह बंधनों कि परीक्षा, कहीं अनचाहा प्यार है,

तो वहीं अनचाहा बन्धन से बांध दिया ।


कैसी कशमकश में है यह बंधनों की रूसवाई, कहीं मनचाहा प्यार की घुटन के सफर ने ,

उसको अनचाहा बन्धन बना दिया ।


कैसी कशमकश में है यह बंधनों कि डोर,

जिसने हर रिश्ते को बेवजह बजार ए नफरत में नीलाम कर दिया ।



कैसी कशमकश में है यह बंधनों कि ईबादत, जाते तो हैं अपनी खोज में,

फिर ना जाने क्यों अपने सकून को ही , एक बहुत बड़ा मुद्दआ बना दिया ।

कैसी कशमकश में है यह बंधनों के कर्ज, तलाशते हें रब के घर को मन्दिर - दरगाह में,

वहीं जिस घर को बनाया मां बाप के पसीने से , उसी के आंगन को बच्चों ने नीलाम कर दिया ।


सोचती हूं, कि कैसा कशमकश है बन्धन , है तो , कशमकश है,

और वहीं बन्धन ना भी हो तो भी कशमकश है ।

समझ में आया के जीवन में कशमकश , में उलझा हर बन्धन है ।



By Kavita Batra



Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
SIGN UP AND STAY UPDATED!

Thanks for submitting!

  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

© 2024 by Hashtag Kalakar

bottom of page