top of page

हाँ तुम धूप हो

Updated: Apr 10, 2024

By Bushra Benazir

हाँ तुम धूप हो ये सर्द रात भीगी ठंडी हवायें कोहरे का खिङकी के पटो से बारहा टकराना गर्म मुलायम कम्फर्ट में भी मेरे दांतो का किटकिटाना इस मौसम की सबसे सर्द रात शहर की सङको पे फैंला सन्नाटा यूँ तुम्हारा मुझे छोङकर मुक्तेश्वर चले जाना मेरे इत्मिनान का अचानक ढह जाना


सुनो अगर किसी रोज़ इस सर्द रात में मैं निकल पङी मेरे ऊपर कोहरे का आसमाँ मेरे नीचे ज़मीं का थरथराना कहाँ जाऊँगी किसे पुकारूँगी ये माना मै किसी क़ाबिल नही तुम उम्मीद ओ ताबीर हो मेरी कैसे कहूँ कि क़लम लरज़ता है

तुम्हारे बिना ये शहर सूना ओ ठंडा लगता है तुम जज़्बात की गर्मी हो तुम लफ़्ज़ो की नरमी हो तुम इन कङकङाते जाङो की हल्की मुलायम धूप हो हाँ तुम धूप हो

---------


By Bushra Benazir




Recent Posts

See All
  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

© 2024 by Hashtag Kalakar

bottom of page