top of page

हर चीज तेरी मुझे प्यारी हैक्यों कि वो चीज तुम्हारी है

Updated: Jun 3, 2023


By Shalabh Maheshwari



तुम कोई जादूगरनी हो

या मुझको ऐसा लगता है

मेरे ऊपर तेरा ना जाने

कैसा ये हक सा है

तू जो अच्छा कह देती है

वो अच्छा लगने लगता है

तेरे होंठो से निकला हर लव्ज भी

सच्चा लगने लगता है

मेरी खुशियां बेमानी हूई

अब बस तेरी ही खुशियों से यारी है

हर चीज तेरी मुझे प्यारी है

क्यों कि वो चीज तुम्हारी है।



तू जो भी बातें करती है

वो बातें अच्छी लगती हैं

तू दिन को रात भी कह दे तो

मुझको तो रात ही लगती है

इस सोच ने भी मेरा साथ छोड़ा

यह दिल भी यूँ मजबूर हुआ

जिस रोज से तेरा बना है ये

मुझसे कुछ ऐसा दूर हुआ

तेरी ही बातें करने लगा

ये कैसी अजब बिमारी है

हर चीज तेरी मुझे प्यारी है

क्यों कि वो चीज तुम्हारी है।


जब मैने तुमको देखा था

मुझको तुम अच्छी लगने लगी

और तुम भी मुझको चाहोगी

ऐसी तो मेरी सोच ना थी

अब तुम मुझसे बेज़ार हो चाहे

मैं तुम्हे भुला ना पाऊँगा

और तू मुझको चाहे ना चाहे

मैं फिर भी तुझको चाहुंगा

जो प्यार के बदले प्यार मांगे

वो इश्क नहीं दुनियादारी है

हर चीज तेरी मुझे प्यारी है

क्यों कि वो चीज तुम्हारी है


By Shalabh Maheshwari




2 views0 comments

Recent Posts

See All

Ishq

By Udita Jain मै अंक शास्त्र की किताब जैसी समझ नही आये मेरे इश्क़ का मोल !! जितना सुलझाओ उतनी उलझन हू मैं तेरे दिल की एक अजीब सी धड़कन हू...

The Unfinished Chore

By Ambika jha Everything is now in balance Stands steady, holds its grace The furniture is dusted, teak wood glimmers all golden and fine...

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page