top of page

स्त्रियों का ठगा जाना 

By Pooja Kumari


समाज में उन स्त्रियों का ठगा जाना सदैव निश्चित है,

जिन्होंने स्वयं को पूर्णत: समर्पण के लिए तैयार रखा।

बिना यह जाने की समर्पण की गहराई कितनी अंतहीन है।

जो उन्हें उनके अस्तित्व से कोसों दूर ,

ला फेंकती है, पुरषों के गढ़े स्वांग मे।

शायद , इस समाज की सभी स्त्रियां उनमें शामिल है,

जो इस पितृसत्ता के बनाए गए षड्यंत्र-

 शरीफ और भली औरतों में कहीं फंस गई है,

और नही देख पा रही ,

शरीफ़ और भली औरतों के नाम पर ,

उनका बार -बार  ठगा जाना ।


By Pooja Kumari

0 views0 comments

Recent Posts

See All

The Battlefield

By Adil Raziq Wakil Forward. I must keep moving forward. Can’t look back. Can’t change lanes. Forward. I see the end. If only I could...

The Clothes They Left Behind

By Akanksha Patil The Sweater I keep his sweater, frayed and old, A warm embrace on nights so cold. He held me close, I held him tight,...

コメント

5つ星のうち0と評価されています。
まだ評価がありません

評価を追加
bottom of page