By Vidhi Krupal Shah
पता नही जाना हैं जिंदगी में किस रास्ते
पर जी रही हूं सिर्फ आपके वास्ते ।।
करने को हैं बहुत सारी दुआ भगवान से
पर कर रही हूं सिर्फ आपके वास्ते ।।
सोचने के लिए तो बहुत कुछ हैं जिंदगी में
पर सोच रही हूं सिर्फ आपके वास्ते ।।
लिखने के लिए तो बहुत कुछ हैं डायरी मैं
पर लिख रही हूं सिर्फ आपके वास्ते ।।
पता नही जाना हैं जिंदगी में किस रास्ते
पर जी रही हूं सिर्फ आपके वास्ते ।।
By Vidhi Krupal Shah
Comments